WordPress Kya Hai | WordPress In Hindi | WordPress से अपना ब्लॉग कैसे बनाये  

 Wordpress Kya Hai  | How to Install WordPress In Cpanel  | How To Create A WordPress Blog | WordPress से Domain और Hosting को कैसे जोड़े | WordPress Requirements क्या क्या होती है | WordPress से अपना ब्लॉग कैसे बनाये  | How to Create a WordPress Website for Beginners | WordPress Website बनाकर पैसा कमाए 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की वर्डप्रेस क्या है (WordPress Kya Hai ) , WordPress in Hindi , WordPress से अपना ब्लॉग कैसे बनाएं और ( How to install WordPress In Cpanel ) सीपैनल में वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करें इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में आपको प्राप्त हो जाएगी ! और आप यह भी जानेंगे कि वर्डप्रेस से डोमेन और होस्टिंग को कैसे जोड़े आपने हमारी पिछले आर्टिकल में यह तो सीख लिया होगा कि होस्टिंग क्या है और डोमेन क्या है ! अब इस आर्टिकल में आपको वर्डप्रेस से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी जिससे आप आसानी से वर्डप्रेस के माध्यम से अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं  ! जो भी लोग बिल्कुल वेबसाइट बनाने के बारे में नहीं जानते हैं वह हमारे इस आर्टिकल को देखकर आसानी से वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं !

(WordPress Kya Hai ) वर्डप्रेस क्या है

वर्डप्रेस दुनिया का सबसे अच्छा CMS Content Management System है जोकि वेबसाइट बनाने और कंटेंट को मैनेज करने के काम आता है ! WordPress में PHP और MYSQL का इस्तेमाल किया गया है वर्डप्रेस को 2003 में लांच किया गया था !  वर्डप्रेस एक open Source Software है जिसमें बहुत से Plugin , Themes और Widget को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है ! यूं तो दुनिया में बहुत सारे सीएमएस हैं जैसे कि Joomla , Tumblr और Druple इत्यादि लेकिन इनमें सबसे इस्तेमाल किया जाने वाला और लोकप्रिय CMS वर्डप्रेस है ! क्योंकि वर्डप्रेस को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है !

Wordpress Kya Hai

वर्डप्रेस इसलिए भी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह बिल्कुल फ्री होता है इसमें किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं दिया जाता है ! लेकिन यदि आप वर्डप्रेस के अंदर किसी Theme या Plugins को इंस्टॉल करते हैं तो उसके लिए Theme , Plugin डेवलपर्स की तरफ से कुछ चार्ज रखे जाते हैं जो कि आपको खरीदने भी पढ़ सकते हैं लेकिन यहां पर वर्डप्रेस की तरफ से कोई भी फीस नहीं ली जाती है ! इसलिए वर्डप्रेस दुनिया का सबसे बेहतरीन सीएमएस है और इस सीएमएस से दुनिया में 30 परसेंट यूजर की वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही है !

वर्डप्रेस को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है जैसे कि इंटरनेट सर्फिंग , और बेसिक कंप्यूटर कोर्स यदि आपके पास इन सभी का ज्ञान है तो आप आसानी से वर्डप्रेस के द्वारा अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं !

WordPress से अपना ब्लॉग कैसे बनाये ( How to Create a WordPress Website for Beginners )

यदि आप WordPress.org पर अपना Blog या Website बनाना चाहते है और उस Website से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको कोई भी एक अच्छा डोमेन खरीद लेना है डोमेन आपके टॉपिक से मिलता-जुलता होना जरूरी है जैसे कि हमारा डोमेन है TEKINHINDI.COM इस पर हम टेक्नोलॉजी और Internet Computer आदि के बारे में Post लिखते है इसलिए आपको भी अपने टॉपिक के अनुसार ही अपना डोमेन खरीद लेना है डोमेन आप Godaddy , Hostinger और Bigrock इत्यादि वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं यदि आपकी होस्टिंग कंपनी भी डोमेन प्रोवाइड कराती है तो आप अपनी होस्टिंग कंपनी से ही Domain खरीद ले !
  • जब आप कोई डोमेन परचेज कर ले तो फिर आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए एक होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी आप यह होस्टिंग अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं Hosting सस्ती एवं महंगी दोनों प्रकार की होती हैं ! यदि आप केवल वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट डिजाइन करना सीखना चाहते हैं तो आप फ्री होस्टिंग Free Hosting लेकर भी वेबसाइट डिजाइनिंग प्रैक्टिस कर सकते हैं !
  • जब आप सफलतापूर्वक होस्टिंग खरीद ले तो आपको अपना डोमेन नेम को होस्टिंग से कनेक्ट करना पड़ेगा

WordPress से Domain और Hosting को कैसे जोड़े

  • वर्डप्रेस से डोमेन और होस्टिंग को जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले डोमेन को होस्टिंग से जोड़ना पड़ेगा इसके लिए जब आप होस्टिंग अपना डोमेन लगाकर खरीद लेंगे तो आपको होस्टिंग प्रोवाइडर की तरफ से आपकी ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमें आपको होस्टिंग प्रोवाइडर का Nameserver दिखाई देगा !
  • अब होस्टिंग प्रोवाइडर के नेमसर्वर Nameserver को अपने डोमेन से कनेक्ट करना पड़ेगा डोमेन में नेमसर्वर अपडेट ( Nameserver Update )  करने के लिए आपको अपने डोमेन प्रोवाइडर की वेबसाइट पर लॉग इन करना पड़ेगा वहां पर आपको Manage Domain के ऑप्शन में जाना है और फिर वहां पर DNS का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक कर देना है इसके बाद वहां पर होस्टिंग प्रोवाइडर के Nameserver को एंटर करना है और अपडेट कर देना है ! यह प्रक्रिया पूर्ण होने में लगभग 24 से 48 घंटे का समय भी लग जाता है ! कभी-कभी 2 से 4 घंटे के अंदर भी Nameserver Update हो जाता है !

Wordpress Connect to Hosting and Domain

  • यदि आपका डोमेन आप ही के होस्टिंग प्रोवाइडर के द्वारा लिया गया है यानी कि जिस कंपनी से आपने होस्टिंग खरीदी है उसी होस्टिंग प्रोवाइडर की कंपनी से आप डोमेन खरीदते हैं तो आपको डोमेन में Nameserver Update नहीं करना पड़ेगा !
  • जब आपका Nameserver update हो जाये तब आपको अपने Hosting के Cpanel को open करना है और वह पर जाकर auto run ssl करना है जिससे की SSL Certificate आपके Domain में लग जायेगा और आपकी website Secure हो जाएगी !

 ( How to Install WordPress In Cpanel ) Cpanel में WordPress Install कैसे करे 

अपने होस्टिंग पैनल से वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आप सफलता पूर्वक अपने सीपैनल के माध्यम से वर्डप्रेस इंस्टॉल कर पाएंगे-

  • सीपैनल में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए होस्टिंग के सीपैनल  hosting cpanel में आना है यहां पर आपको Software Option में जाकर WordPress पर click करना है

Wordpress Install in Hosting Cpanel

फिर आपको Install पर click करना है कुछ Basic Details भरकर WordPress को Install कर लेना है और वर्डप्रेस लॉगइन Worrdpress Login Username and Password बना लेना है जोकि आपको भविष्य में WordPress Login करने में काम आएगा  ! इस प्रकार आप अपने होस्टिंग कै सी पैनल के माध्यम से वर्डप्रेस को आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे  !

 ( How to Install WordPress Theme ) WordPress में Theme Install कैसे करे

WordPress में Theme install करने आपको अपने वर्डप्रेस डेस बोर्ड में Appearance में जाना है यहाँ पर आपको Theme का option देखने को मिलेगा ! फिर आपको Theme पर क्लिक करके Add New पर Click करना है !

how to install wordpress theme

यहाँ पर बहुत सारी Themes मिलेंगी जिनमें से जो आपको जो  Theme पसंद आए उसको Install पर Click करके  Theme Install कर लेनी है !

इस आर्टिकल में आपने देखा कि WordPress Kya Hai सभी दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ! जिससे कि उन्हें भी वर्डप्रेस से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके !

 

Leave a Comment