भारत मे आया पहली बार 200 MP Camera वाला Smartphone

इस Smartphone मे है 200 MP का कैमरा जो की आता है OIS Technology के साथ 

जी हा Infinix ने अपना Zero Ultra Phone Launch कर दिया है जिसमे Infinix ने 200 MP  OIS Back Camera & 32 MP Front Camera दिया है

6.8" FullHD+ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है 

Infinix Zero Ultra मे Fingerprint डिस्प्ले मे दिया गया है जोकि काफी Accurate ओर फास्ट है

Infinix Zero Ultra Dimensity 920 SoC पर Android 12 के साथ आता है 

ज़ीरो अल्ट्रा सिंगल 8GB/256GB  में दो रंग कॉसलाइट सिल्वर और जेनेसिस नॉयर के साथ आता है। इसकी लॉन्च कीमत 29,999 रुपये है

Infinix Zero Ultra की फ्लिपकार्ट के माध्यम से 25 दिसंबर से भारत में बिक्री शुरू होगी

Zero Ultra में 5G कनेक्टिविटी है और इसमें 180W वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी है।