Hosting in Hindi | Hosting Kya Hai | Hosting कितने प्रकार की होती है | Free me hosting कैसे ले | Free Hosting के क्या फायदे और नुक्सान है ! Hosting Provider In India | Hosting Meaning in Hindi | Web Hosting Kya Hai
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मैं आप जानेंगे कि Hosting Kya Hai और Hosting कितने प्रकार की होती है ! यदि आप अपनी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं या फिर वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए एक होस्टिंग का होना जरूरी है ! लेकिन वेबसाइट बनाने से पहले आपको अपने दिमाग में बहुत सारी बातों का ज्ञान होना जरूरी है जैसे कि डोमेन क्या होता है और Domain को कैसे खरीदते हैं ! इसी प्रकार Hosting क्या होती है , होस्टिंग को कैसे खरीदते हैं आदि सभी बातों का ज्ञान होना आवश्यक है ! क्योंकि वेबसाइट एक अपने आप में बहुत बड़ी चीज है आज के समय में लोग ब्लॉगिंग या Website से पैसा कमाना तो चाहते हैं लेकिन आधे अधूरे ज्ञान की वजह से पैसा कमा नहीं पाते ! मैं जानता हूं कि अभी भी लोग होस्टिंग के बारे में नहीं जानते होंगे की होस्टिंग क्या है ( Hosting Kya Hai ) होस्टिंग का कहां पर उपयोग होता है !
यदि आप भी Hosting के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इस आर्टिकल में Hosting से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आपको यह भी बताया जाएगा कि आप एक अच्छी Hosting कैसे खरीदें ( Hosting Kese Kharide ) , और होस्टिंग को डोमेन से कैसे कनेक्ट करें (how to connect domain to hosting ) इन सभी Questions के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे ! Hosting की जानकारी हिंदी में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें !
होस्टिंग क्या है (Hosting Kya Hai )
आपको Hosting की जानकारी जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि इंटरनेट क्या होता है और इंटरनेट पर वेब साइट कार्य कैसे करती हैं ! Internet का मतलब है Interconnected Network इन दोनों शव्दो से मिलकर बना है Inter + Net = Internet दोस्तों Internet एक इलेक्ट्रॉनिक संचार नेटवर्क है जो दुनिया भर में कंप्यूटर नेटवर्क और संगठनात्मक कंप्यूटर की तरह जुड़े होते है ! जब को Computer एक Public Network से Connect हो जाता है तब यह पूरा सिस्टम Internet का एक Part बन जाता है जिस Part को Web Server या Web Host के नाम से जानते है !
Hosting in Hindi
कोई भी वेब होस्टिंग ( Web Hosting ) वेबसाइट को इंटरनेट पर एक स्थान प्रदान करने की सेवा देता है इंटरनेट हर जगह को ही वेब सर्वर ( Web Server ) कहते हैं ! वेब सर्वर ( Web Server ) में किसी भी व्यक्ति के या किसी ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट के डाटा रखने की सेवा उपलब्ध होती है ! वेबसाइट के डाटा जैसे कि वेबसाइट में उपलब्ध फाइल्स ( Files) , फोटो (Images) , वीडियोस ( Videos ) या फिर कोई Text File आदि की रखने की जगह वेब सर्वर पर ही उपलब्ध होती है ! जिन कंप्यूटर पर वेब सर्वर या फिर वेब होस्टिंग की सेवा उपलब्ध होती है वह कंप्यूटर 24 * 7 टाइम्स ऑनलाइन इंटरनेट से Connect रहते है !
वेब होस्टिंग की सर्विस प्रोवाइड कराने वाले इन सभी कंप्यूटर के लिए हम सुपर कंप्यूटर भी कह सकते हैं ! क्योंकि यह कंप्यूटर बहुत बड़े कंप्यूटर होते है जो हमारी वेबसाइट का डाटा अपने स्टोरेज में रखते हैं ! जो विजिटर के आने पर विजिटर को वह डाटा प्रोवाइड कराते हैं जो हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध होता है ! इस प्रक्रिया को ही हम वेब होस्टिंग कहते हैं ! इन कंप्यूटर पर अपनी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करते हैं तो उसके लिए हमें इनके लिए किराया देना पड़ता है उसी को हम होस्टिंग प्लान कहते हैं और यह कुछ इस तरह होता है जैसे कि हम किसी अनजान जगह किराया देकर रह रहे हो ! अब आपको यह तो पता चल गया होगा कि होस्टिंग क्या है ( Hosting Kya Hai ) !
Web Hosting का क्या काम होता है ( Works Of Web Hosting )
जब हम कोई अपना वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर बनाते हैं तो हम यही सोचते हैं कि हमारे इस ब्लॉग को या फिर वेबसाइट को पढ़ करके लोग इससे जानकारी लें और उसका फायदा उठाएं ! लेकिन वेबसाइट या ब्लॉग ( Blog) के आर्टिकल या फाइल्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए हमें कहीं ना कहीं इंटरनेट पर उन फाइल्स (Files) या फोटोस (Images) को स्टोर करना होता है जोकि वेब होस्टिंग ( Web Hosting ) का कार्य होता है !
जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर फाइल या इमेजेस डाटा को स्टोर कर लेते हैं उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र ( Web Browser ) जैसे की – Google Chrome , Mozilla Firefox या Microsoft Edge के माध्यम से हमारी इस वेबसाइट का नाम टाइप करता है जैसे कि www.tekinhindi.com इसके बाद अब इंटरनेट आपके वेबसाइट के नाम को उसी वेब सर्वर से जुड़ेगा जहां पर आप के वेबसाइट का डाटा पहले से ही स्टोर हो रखा है इस प्रकार जब इंटरनेट और Web Server से आपकी वेबसाइट का नाम जुड़ जाएगा तब आपकी वेबसाइट पर जितना भी इंफॉर्मेशन है ! तब वह जो व्यक्ति ब्राउज़र में इंटरनेट यूज कर रहा है उसके ब्राउज़र में आपकी वेबसाइट से डाटा की इनफार्मेशन पहुंच जाएगी और वह यूजर उस इंफॉर्मेशन को आसानी से देख कर उससे जानकारी प्राप्त कर लेगा !
Hosting कितने प्रकार की होती है ( How Many Types Of Hosting )
अब आप यह तो जान चुके होंगे कि होस्टिंग क्या है (Hosting Kya Hai ) और Hosting का क्या काम होता है ! अब हम website के लिए Hosting खरीदने से पहले यह जान लेते हैं कि Hosting कितने प्रकार की होती है और कौन सी होस्टिंग हमारे लिए सबसे बेस्ट ( Best Hosting ) होती है ! यहां पर हम जो आज के समय में Hosting उपयोग में लाई जा रही हैं उन्हीं को बताने वाले हैं यह मुख्यतः 4 प्रकार की होस्टिंग होती हैं जो कि नीचे बताई गई हैं-
- Shared Hosting
- VPS Hosting ( Virtual Private Server Hosting )
- Dedicated Hosting
- Cloud Hosting
Shared Hosting Kya Hai ( What is Shared Hosting )
Shared Hosting Kya Hai यह hosting कुछ इस तरह कार्य करती है जैसे हम कहीं बाहर जाकर के एक रूम पर एक से अधिक लोग एक रूम में रहते हैं और एक ही रूम को आपस में एक से अधिक लोग शेयर कर लेते हैं ! ठीक उसी प्रकार शेयर्ड होस्टिंग भी अपना कार्य करती है !
Shared Hosting का एक server ही होता है जिसमे एक से अधिक या हजारो Website का data store होता है ! इसलिए इस होस्टिंग को Shared Hosting कहते है ! इस प्रकार की hosting सस्ती होती है और कोई भी beginner इस तरह की Hosting को इस्तेमाल कर सकते हैं ! इस प्रकार की होस्टिंग में यदि कोई एक वेबसाइट Slow हो जाती है तो जो भी उस Web Server से connected website है वह भी Slow हो जाएंगी क्योंकि यह एक ही वेब सर्वर से कनेक्ट होती है ! और आपकी वेबसाइट को भी खुलने में इतना ही टाइम लग जाएगा जितना की दूसरी वेबसाइट को खुले में लग रहा है जो कि उस वेब सर्वर से कनेक्ट है ! इसलिए इस तरह की होस्टिंग प्लान को खरीदने का यह सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है !
Shared Hosting का इस्तेमाल अधिकतर जो ब्लॉगिंग में नए-नए होते हैं वह इस तरह की होस्टिंग खरीदते हैं लेकिन यदि उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है तब वह वेबसाइट Slow हो जाती हैं जिससे कि गूगल रैंकिंग (Google Ranking )पर भी असर पड़ता है ! और बाद में हमें कोई अच्छी होस्टिंग प्लान खरीदना पड़ता है इसलिए मेरा मानना तो यह है कि यदि आप शुरू में ही कोई अच्छे होस्टिंग प्लान ( Best Hosting Plan ) खरीद ले तो की वेबसाइट के लिए यह बहुत अच्छा होगा ! क्योंकि होस्टिंग अपग्रेड ( Hosting Upgrade ) करने में भी बहुत सारी समस्या आ जाती हैं जिससे कि हमारी वेबसाइट की गूगल रैंकिंग पर भी फर्क पड़ता है !
Shared Hosting के फायदे ( Benefits Of Shared Hosting )
- Shared Hosting एक Basic Website के लिए अच्छा विकल्प होता है !
- इस तरह की होस्टिंग बहुत ही सस्ती मिल जाती है जिसे कोई भी नया ब्लॉगर खरीद सकता है !
- इसका सीपैनल ( Control Panel ) बहुत ही आसान होता है जो कि कोई भी नया ब्लॉगर यूज़ कर सकता है!
- इस प्रकार की होस्टिंग पर नए ब्लॉगर के लिए अपनी वेबसाइट को सेट अप करना बहुत ही आसान होता है !
Shared Hosting के क्या नुकसान है ( Problems of Shared Hosting )
- इस प्रकार की Hosting का परफॉर्मेंस कम या ज्यादा हो सकता है क्योंकि यह एक Web Server से ही Connect होती है जिसमे हजारो Website जुडी होती है !
- इस तरह की वेब होस्टिंग में आपको एक Limit के अंदर ही Data रखने की इजाजत होती है जिसे Limited resources access कहते है !
- Shared Hosting की Security Low होती है !
- Shared Hosting का Support भी कमजोर होता है !
VPS Hosting ( Virtual Private Server Hosting ) क्या है ( What Is VPS Hosting in Hindi )
VPS hosting Visualization Technology के द्वारा चलायी जाती है , VPS Hosting कुछ इस तरह कार्य करती है जैसे कि कोई भी व्यक्ति कोई सिंगल रूम को लेता है तो केवल उस पर उसी का अधिकार होता है ! और इस प्रकार की होस्टिंग मैं अलग-अलग वर्चुअल तरीके से server को virtual partition में Divide क्या जाता है और Particular Partition अलग अलग User के लिए दिया जाता है जिसे केवल एक ही user इस्तेमाल करता है ! VPS Hosting की Security अधिक होती है जो की एक वहुत अच्छी बात है ! VPS Hosting Shared hosting से थोड़ा महंगा जरूर होता है लेकिन यदि आप की वेबसाइट पर अधिक विजिटर आते हैं तो आपकी वेबसाइट फिर भी Slow नहीं हो पाएगी ! इस प्रकार आपकी वेबसाइट की गूगल में रैंकिंग भी सही बनी रहेगी !
VPS Hosting के फायदे
- यदि आप अपनी वेबसाइट पर VPS Hosting का इस्तेमाल करते है तो आपकी वेबसाइट का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहेगा !
- इस प्रकार की होस्टिंग में आपको Dedicated Hosting की तरह ही परफॉर्मेंस मिलेगी लेकिन यह होस्टिंग Dedicated Hosting के मुकाबले सस्ती होती है !
- इस होस्टिंग में भी आपको Dedicated Hosting की तरह ही कंट्रोल मिलता है !
- इस होस्टिंग में आप अपने आप कभी भी Bandwidth , Ram Upgrade कर सकते है !
- VPS Hosting की Security Strong होती है इससे आपकी Website का Data Secure रहता है !
- सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्रकार की होस्टिंग में कंपनी की तरफ से सपोर्ट अच्छा मिलता है जिससे आपकी वेबसाइट को कोई भी समस्या नहीं हो पाएगी !
VPS Hosting के क्या नुकसान है
- इस प्रकार की Hosting के लिए User को Technical नॉलेज का होना आवश्यक है !
- इस प्रकार की Hosting में Dedicated Hosting के मुकाबले काम resources मिलते है !
Dedicated Hosting क्या है ( What is Dedicated Hosting )
Dedicated Hosting कुछ इस तरह वर्क करती है जैसे कि हम किसी रूम पर रह रहे हो केवल उस रूम में हम अकेले हैं और उसका पूरा रूम का किराया हम अकेले ही देते हैं ! इस तरीके से वेब सर्वर को एक User के लिए एक Dedicated Server दिया जाता है यह Hosting बिलकुल Shared Hosting के विपरीत है ! Dedicated Hosting महंगी होती हैं इस प्रकार की होस्टिंग के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों की वेबसाइट अपनी वेबसाइट के डाटा स्टोर करने के लिए करती हैं ! Dedicated Hosting यूज करने वाली कुछ मुख्य वेबसाइट यह है जैसे की Flipkart , Amazon ये कम्पनिया Dedicated Hosting का इस्तेमाल करती है ! Dedicated Hosting एक वेबसाइट के लिए एक Web Server होता है !
Dedicated Hosting के फायदे
- Dedicated Hosting के Server की Speed वहुत Fast होती है चाहे Website पर कितना भी load या कितने भी Visitor हो वह Slow नहीं सकती !
- इस प्रकार की होस्टिंग वह वेबसाइट खरीदती हैं जो ज्यादा पैसा कमाती है जैसे की E-commerce Website भी इस Hosting को ही लेते है !
- इस प्रकार की hosting में User के लिए hosting का full control दिया जाता है !
- Dedicated Hosting पर उपलब्ध Website वहुत ज्यादा Stable रहती है !
- इस प्रकार की Hosting User के लिए Administrative का Full Accesse देती है !
Dedicated Hosting के नुकसान
- Dedicated Hosting और सभी Hosting से सबसे महँगी होती है !
- इस प्रकार की होस्टिंग अपनी वेबसाइट पर लेने के लिए आपको टेक्निकल जानकारी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि इसमें सारा काम अपने आप ही सही करना पड़ता है !
- टेक्निकल दिक्कत के लिए आपको अलग से टेक्नीशियन भी रखना पड़ सकता है !
Cloud Hosting क्या है (What is Cloud Hosting )
अब बात करते हैं क्लाउड होस्टिंग की Cloud Hosting Kya Hai ( What Is Cloud Hosting ) इस प्रकार की Web Hosting दूसरे Cluster Server का इस्तेमाल करती है जिससे की Website के Load को काम किया जा सके ! क्लाउड होस्टिंग की सिक्योरिटी भी बहुत हाई होती है क्योंकि यह दूसरे Cluster Server Resources का इस्तेमाल करके कार्य करती है ! इन Cluster Server को ही Cloud बोला जाता है !
Cloud Hosting के फायदे
- इस प्रकार की Hosting लेने पर Website Down वहुत कम होती है क्योकि इसमें Data पहले से ही Cloud पर उपलब्ध होता है !
- इस प्रकार की Hosting खरीदने पर High traffic आसानी से Manage हो जाता है !
Cloud Hosting के नुक्सान
- इस प्रकार की Hosting बाकि कुछ Hosting के मुकाबले कुछ महंगी होती है !
- Cloud Hosting में User के लिए Root Access नहीं दिया जाता है !
Best Hosting कैसे ख़रीदे (Hosting Provider In India )
यदि आपको Best Hosting अपनी Website के लिए लेनी है तो हम कुछ Hosting Provider List दे रहे है इन में से किसी एक Hosting को ले सकते है
- HostGator India
- Godaddy
- Bluehost
- Bigrock
- Hostinger
Hosting Company बहुत सी है आप Google Search करके भी और किसी Company से भी ले सकते है ! Hosting खरीदने के लिए आपको Hosting Provider की Official Website पर Signup करना होगा ! इसके बाद आपको Hosting Plan Choose करना पड़ेगा अब आप अपने Domain को enter करके Atm card या Net banking से Payment करके Hosting ले सकते है !
Free में Hosting कैसे ले ( Free Hosting Website List )
यदि आप अभी ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं तो और आप कुछ इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप फ्री होस्टिंग लेकर के ब्लॉगिंग और वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं ! कुछ फ्री होस्टिंग वेबसाइट लिस्ट हमने नीचे दी है इन किसी में से आप फ्री होस्टिंग ले सकते हैं-
- InfinityFree
- Wix
- 000WebHost
- Google Cloud Hosting
- AwardSpace
- Freehostia
- FreeHosting
- ByetHost
- HyperPHP
- FreeWebHostingArea
ऊपर दी गई फ्री होस्टिंग वेबसाइट में से किसी एक वेबसाइट पर जाकर के आप फ्री होस्टिंग लेकर लेकर वर्डप्रेस इंस्टॉल करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और ब्लॉगिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं साथ ही आपको वेबसाइट डिजाइन भी सीखने को मिल जाएगी !
Free Hosting के फायदे
- Free Hosting के लिए कोई पैसा देना नहीं पड़ता जबकि यह पूरी तरह से Free Hosting होती है !
- Free Hosting से कोई भी नया Blogger जो अभी Website Design तक नहीं जानते है वह free Hosting लेकर WordPress Install करना , Plugin Install करना WordPress Dashboard की जानकारी और Website Designing करना आदि फ्री में सीख सकते है !
- Free Hosting Provider Free Domain भी Provide करते है जिससे यह पूरा प्रोसेस कंपलीटली फ्री हो जाता है !
Free Hosting के नुकसान
- जैसा कि फ्री होस्टिंग में यह सब फ्री में हमें मिलता है लेकिन फ्री होस्टिंग लेने के बहुत सारे नुकसान भी हैं जिनमें जैसे यदि आप अपनी वेबसाइट अच्छी तरीके से डिजाइन कर लेते हैं ! आप चाहते हैं कि हम इसी वेबसाइट को आगे ले जाना चाहते हैं और गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेकर इससे पैसा कमाना चाहते हैं ! तो यह नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसमें गूगल में रैंक होने में बहुत दिक्कत आएगी और आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं हो पाएगी ! इस प्रकार आप फ्री होस्टिंग ले कर के अपनी वेबसाइट से पैसे नहीं कमा पाएंगे जैसे वेबसाइट बनाने का कोई फायदा नहीं होगा !
- Free Hosting मैं लिमिटेड बैंडविथ और लिमिटेड मेमोरी मिलती है जिससे कि आप की वेबसाइट Slow रहती है !
- फ्री होस्टिंग लेकर के आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को नहीं बड़ा सकते हैं !
FAQs
Q.1 What is web hosting ? वेब होस्टिंग क्या है ?
उत्तर – कोई भी वेब होस्टिंग ( Web Hosting ) वेबसाइट को इंटरनेट पर एक स्थान प्रदान करने की सेवा देता है इंटरनेट हर जगह को ही वेब सर्वर ( Web Server ) कहते हैं ! वेब सर्वर ( Web Server ) में किसी भी व्यक्ति के या किसी ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट के डाटा रखने की सेवा उपलब्ध होती है ! वेबसाइट के डाटा जैसे कि वेबसाइट में उपलब्ध फाइल्स ( Files) , फोटो (Images) , वीडियोस ( Videos ) या फिर कोई Text File आदि की रखने की जगह वेब सर्वर पर ही उपलब्ध होती है !
Q.2 What is vps hosting ? VPS Hosting क्या है ?
उत्तर – VPS hosting Visualization Technology के द्वारा चलायी जाती है , VPS Hosting कुछ इस तरह कार्य करती है जैसे कि कोई भी व्यक्ति कोई सिंगल रूम को लेता है तो केवल उस पर उसी का अधिकार होता है ! और इस प्रकार की होस्टिंग मैं अलग-अलग वर्चुअल तरीके से server को virtual partition में Divide क्या जाता है और Particular Partition अलग अलग User के लिए दिया जाता है जिसे केवल एक ही user इस्तेमाल करता है !
Q.3 What is cloud hosting ? Cloud Hosting क्या है ?
उत्तर – इस प्रकार की Web Hosting दूसरे Cluster Server का इस्तेमाल करती है जिससे की Website के Load को काम किया जा सके ! क्लाउड होस्टिंग की सिक्योरिटी भी बहुत हाई होती है क्योंकि यह दूसरे Cluster Server Resources का इस्तेमाल करके कार्य करती है ! इन Cluster Server को ही Cloud बोला जाता है !
Q.4 What is/are the benefit(s) of dedicated hosting over shared hosting?
उत्तर -Dedicated Hosting के Server की Speed वहुत Fast होती है चाहे Website पर कितना भी load या कितने भी Visitor हो वह Slow नहीं सकती !
- इस प्रकार की होस्टिंग वह वेबसाइट खरीदती हैं जो ज्यादा पैसा कमाती है जैसे की E-commerce Website भी इस Hosting को ही लेते है !
- इस प्रकार की hosting में User के लिए hosting का full control दिया जाता है !
- Dedicated Hosting पर उपलब्ध Website वहुत ज्यादा Stable रहती है !
- इस प्रकार की Hosting User के लिए Administrative का Full Accesse देती है !
Q.5 How many types of web hosting ?
उत्तर – यहां पर हम जो आज के समय में Hosting उपयोग में लाई जा रही हैं उन्हीं को बताने वाले हैं यह मुख्यतः 4 प्रकार की होस्टिंग होती हैं जो कि नीचे बताई गई हैं-
- Shared Hosting
- VPS Hosting ( Virtual Private Server Hosting )
- Dedicated Hosting
- Cloud Hosting
Q.6 What is shared hosting ? Shared Hosting क्या है ?
उत्तर – Shared Hosting Kya Hai यह hosting कुछ इस तरह कार्य करती है जैसे हम कहीं बाहर जाकर के एक रूम पर एक से अधिक लोग एक रूम में रहते हैं और एक ही रूम को आपस में एक से अधिक लोग शेयर कर लेते हैं ! ठीक उसी प्रकार शेयर्ड होस्टिंग भी अपना कार्य करती है !