Googiehost review 2023 | Googiehost Free Domain Buy | Googiehost Free Hosting | Free Domain kaise Buy kare | Free domain kaise le | Blog Start Kare Free Me | Free Webhosting and Domain Kaha Se Le
आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि हम फ्री में डोमेन और होस्टिंग लेकर के अपना ब्लॉग कैसे स्टार्ट करें ! फ्री डोमेन और होस्टिंग कहां से लें, और क्या Googiehost Free Domain or Free Hosting के लिए सही रहेगा ! यदि आप भी अपना ब्लॉग स्टार्ट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में एक ऐसे होस्टिंग प्रोवाइडर के बारे में बताया है जिसका नाम है Googiehost इसमें फ्री domain और Hosting लेकर अपना ब्लॉग कैसे बना सकते हैं !
दोस्तों आजकल इंटरनेट पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर के बनाकर के काफी सारे पैसे ब्लॉगर कमा रहे हैं ! जिसमें हमें एक वेबसाइट जैसे कि www.example.com को बनाना होता है जिस पर हमें आर्टिकल या पोस्ट लिखनी पड़ती है जिसके बाद में गूगल सर्च के माध्यम से आपकी ब्लॉग या वेबसाइट Search Result मैं आ जाती है और लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट करते हैं ! जिसमें पहले से ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिला होता है जो कि एक Ads प्रोवाइडर है जो हमारी वेबसाइट पर Ads Show कराता है ! जब विजिटर उस एड पर क्लिक करता है तो आपको उसके बदले गूगल ऐडसेंस अकाउंट में और Earning होती है ! लेकिन किसी वेबसाइट या ब्लॉग को बनाने के लिए सबसे पहले हमें एक Domain की जरूरत पड़ती है जो कि हमें कुछ पैसे के बदले में खरीदना होता है इसके बाद एक Hosting की जरूरत पड़ती है इसको भी हमें खरीदना पड़ता है !
लेकिन यदि कोई व्यक्ति किसी कारण बस Domain And Hosting को खरीदने में असमर्थ है तो उसके लिए कुछ वेबसाइट फ्री डोमेन और फ्री होस्टिंग भी देती है जिससे वह अपना एक ब्लॉक स्टार्ट कर सकें और इससे ब्लॉगर को वेबसाइट बनाने का भी एक्सपीरियंस हो जाएगा जिससे भविष्य में वह कोई अच्छा सा डोमेन और होस्टिंग लेकर अपना एक ब्लॉग स्टार्ट कर सकता है !
ऐसे ही आज के इस आर्टिकल में है Googiehost के बारे में बताएंगे जो कि एक Free Domain or Free Hosting Provider है ! Googiehost के माध्यम से यदि कोई ब्लॉगर फ्री डोमेन और फ्री होस्टिंग लेना चाहता है तो मैं आसानी से ले सकता है ! Googiehost Free Domain and Free Hosting लेने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ही मिल जाएगी !
Googiehost Free Domain And Free Hosting Provider
Googiehost एक Domain और Hosting प्रोवाइडर है जोकि डोमेन और होस्टिंग सर्विस प्रदान करता है ! Googiehost हमें Free Domain Name और Free Hosting के साथ साथ Paid Domain और Paid Hosting देता है ! Googiehost के माध्यम से कोई भी ब्लॉगर जो अभी ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नया है वह अपना एक Free Domain और Free Hosting लेकर Blog बना सकता है ! जिसके माध्यम से New Blogger को WordPress Install करने से लेकर कंपलीट वेबसाइट डिजाइन के प्रैक्टिस करने तक का ज्ञान प्राप्त हो जाएगा ! जिससे कि भविष्य में वह अपना Paid Plan लेकर के एक अच्छा ब्लॉग शुरू कर सकें !
Googiehost se Free Domain Kaise Le
यदि आप Googiehost Free Domain लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Googiehost की ऑफिशियल वेबसाइट Googiehost.com पर जाना है यहां पर आपको कई सारे प्लान देखने को मिलेंगे ! जैसे की Free Hosting , Pro Hosting लेकिन आपको तो Free Domain and Free Hosting लेना है उसके लिए आपको सबसे पहले Signup पर click करना है ! Signup पर Click करने के बाद आपके सामने Registrion Page Open हो जायेगा यहाँ पर आपको आपको Free Plan Select करना है ! फिर आपके सामने एक और New Screen open हो जयेगी जिसमे आपको Use a subdomain from GoogieHost पर click करना है फिर जो भी Domain Name लेना हो उसको Type कर देना है इसके बाद आपका Free Domain Name Buy हो जायेगा अब आपको उसको Hosting में Add करना पड़ेगा जिसमे आपको कुछ नहीं करना है केवल Next Steps पर Click करके Cpanel को login कर लेना है !
Googiehost se Free Hosting Kaise Le
Googiehost Free Hosting लेने के लिए सबसे पहले User को Googiehost Official Website पर जाना है ! यहाँ पर Signup करके अपना एक अकाउंट बनाना है जिसमे अपना Name , पता डालना होता है और एक पासवर्ड बनाना पड़ता है और फिर Register पर click करके Registration करना पड़ता है ! अब आपको अपना Hosting Plan Select करना पड़ेगा जिसमे आपको सबसे पहला प्लान Free Hosting Select करना पड़ेगा !
googiehost free hosting में आपको केवल Single Website Host करने को मिलती है जबकि इसमें 1 GB SSD Storage मिल जाती है , Free SSL और 100 GB Bandwith मिल जाती है जो की Starting Level पर बिलकुल सही Work करती है ! जिसमे आपकी Website तेजी से भी खुलती है और Slow भी नहीं होती !
Googiehost Review
googiehost hosting provider के free होने के साथ साथ कुछ नुकसान भी है !
googiehost free hosting के फायदे निचे दिए गए है –
- googiehost एक Paid Hosting और Paid Domain Provider के साथ साथ एक Free Domain और Free Hosting Provider भी है जिसके माध्यम से कोई blogger जो अभी Blogging के क्षेत्र में बिल्कुल नया है तो वह googiehost का सहारा लेकर के अपना एक ब्लॉक स्टार्ट करने के साथ-साथ फ्री में वेबसाइट डिजाइनिंग और पोस्ट आर्टिकल लिखना भी सीख जाएगा !
- googiehost free Hosting में बहुत अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सबसे अच्छा फीचर्स SSD Storage का मिलना है ! googiehost free Hosting में 1 GB Free Storage दी जाती है जो कि एक new यूजर के लिए काफी होती है !
- googiehost Free Hosting के अंदर हमें free SSL Certificate भी मिल जाता है जोकि सबसे अच्छी बात है क्योकि इससे हमारी site secure हो जाती है !
- googiehost Free Hosting में 100 Gb Bandwith मिलती है जो की New User के लिए काफी रहेगी !
googiehost free hosting के नुकसान निचे दिए गए है –
googiehost hosting के फायदे के साथ साथ नुकसान भी है जिनमे इसके कुछ नुकसान इस प्रकार है –
- googiehost Free hosting लेने के बाद कुछ limitations होते है जैसे की 1gb SSD और 100 Gb Bandwith जिसके कारन यदि हम अपनी Website पर 1gb से जयादा की file रखेंगे तो वह संभव नहीं है और यदि traffic जयादा आएगा तो हमारे लिए bandwith 100 gb कम पड़ जाएगी !
- googiehost free hosting लेने के बाद आपको इसकी website में कुछ ads देखने को मिलेंगे जो की वहुत दिक्कत करते है cpanel login करने में !
- googiehost hosting free लेने के बाद आपको इसी इसका pro hosting प्लान लेना पड़ेगा जिसका payment usd में करना पड़ता है !
यदि आज का ये आर्टिकल googiehost hosting and domain आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे !