Flipkart Pay Later | How To Get Flipkart Pay Later | What Is Flipkart Pay Later | Flipkart Pay Later कैसे चालू करे | Flipkart Pay Later KYC | Flipkart Pay Later Eligibility
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेगे की हम फ्लिपकार्ट में उपलब्ध सेवा Flipkart Pay Later का उपयोग कैसे करे और Flipkart Pay Later kyc कैसे होती है ! Flipkart Pay Later Eligibility क्या होती है , हम Flipkart Pay Later कैसे चालू करे ! दोस्तों फ्लिपकार्ट पे लेटर का उपयोग करके आप Flipkart से कोई भी Product आसानी से प्राप्त कर सकते है ! Flipkart Pay Later का Use करके आप अपने Cibill Score को भी बढ़ा सकते है ! तो दोस्तों यदि आप भी फ्लिपकार्ट पे लेटर को Use करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े , इसमें आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर की पूरी जानकारी मिल जाएगी !
Flipkart Big Billion Day Sale 2021
Flipkart Pay Later
Online Shopping करना आजकल हर किसी को पसंद होता है और मुख्यत Flipkart पर शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन, COD ( cash on delivery ) Shopping और Debit Card , Credit Card OTP के झंझट से बचना है तो Flipkart ने अपनी एक सेवा launch की है फ्लिपकार्ट पे लेटर जिसके प्रयोग से आप आसानी से COD से बच जायेंगे और 1 Month के लिए आप कोई भी Product उधार मंगा सकते है !
फ्लिपकार्ट पे लेटर फ्लिपकार्ट और अन्य पार्टनर प्लेटफॉर्म (जैसे Myntra और 2GUD ) पर उपलब्ध एक भुगतान का विकल्प है। आप खरीद के समय भुगतान किए बिना महीने में कितनी भी बार खरीदारी करने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते हैं और कुल राशि का एक बार या आंशिक रूप से भुगतान कर सकते हैं, या बाद के महीने (महीनों) की 5 तारीख तक ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं। यह विकल्प फिलहाल फ्लिपकार्ट और अन्य पार्टनर प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा उत्पादों के लिए उपलब्ध है।
मई 2021 से, 1,000/- रुपये से अधिक के बिलों के लिए फ्लिपकार्ट पे लेटर बिलों में 10/- रुपये का मामूली उपयोग शुल्क जोड़ा जाएगा। (इसमें केवल बाद में भुगतान की सीमा का उपयोग शामिल होगा, ईएमआई और फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड को उपयोग शुल्क की गणना के लिए नहीं जोड़ा जाएगा)

फ्लिपकार्ट पे लेटर Checkout प्रक्रिया के दौरान असुविधा से बचने का एक आसान तरीका है। अब आप अपने उत्पादों को खरीद सकते हैं, उनका उपयोग करने का अनुभव कर सकते हैं, और अगले महीने की 5 तारीख से पहले उनका भुगतान शून्य अतिरिक्त शुल्क के साथ कर सकते हैं। अपने बिलों को ट्रैक करना भी आसान हो गया है क्योंकि फ्लिपकार्ट पे लेटर के साथ, आप भुगतानों का एक बिल बना सकते हैं और उन सभी को एक ही बार में साफ़ कर सकते हैं। चूंकि हर एक खरीदारी के लिए इन अतिरिक्त चरणों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, इसलिए किसी के लिए भी फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करना बहुत आसान हो जाता है ! यदि Flipkart पर कोई Offer चल रहा है और आपके पास इस महीने पैसे की कमी है तो आप बेझिझक फ्लिपकार्ट पाय लेटर को इस्तेमाल कर सकते है ! फ्लिपकार्ट पे लेटर आपको बिना किसी परेशानी के त्वरित, सरल और सुविधाजनक तरीके से अपनी मनचाही खरीदारी करने की स्वतंत्रता देता है। अब तो फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट पे लेटर के वापसी की धनराशि को भी दो बार में Pay करने की सुविधा प्रदान कर दी है ! इससे कोई भी ग्राहक अपने द्वारा प्रयोग किये गए की धन राशि को दो आसान किस्तों में दे सकता है ! हलाकि दो बार में Pay करने पर Bank Financier की तरफ से कुछ Extra Money ली जाती है जोकि कोई ज्यादा नहीं होती है !
Flipkart Big Billion Day Sale 2021
Flipkart Pay Later Eligibility
Flipkart Pay Later Activate करने के लिए निचे दी गयी कुछ शर्ते और कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी जोकि निचे दिए गए है –
- फ्लिपकार्ट पे लेटर activate करने के लिए User एक Flipkart Plus Member होना चाहिए जोकि कोई User फ्लिपकार्ट पर Shopping करने पर मिलने वाले Supercoins के बदले Flipkart Plus Member बनता है !
- जब कोई Flipkart से shopping करके 200 Supercoin कर लेता है तब वह Supercoin को उसे करके आसानी से Plus Member बन जाता है !
- Flipkart Plus Member बनने के अनेक फायदे है जिनमे – Free and Fast Delivery , Earn 2x Supercoin , Early access to Select product during Festivel Sale , Exclusive Flipkart Pay Later Options और Priority Customer Support .
- Pan Card
- Aadhar Card linked with Mobile Number
Flipkart Big Billion Day Sale 2021
How To Get Flipkart Pay Later
फ्लिपकार्ट से उधार लेने के लिए फ्लिपकार्ट पे लेटर को Activate करना होता है ! इसे Activate करने के लिए आपको सबसे पहले Flipkart Mobile App डाउनलोड करना है ! इसके बाद app में sidebar पर click करना है , जिसमे आपको More On Flipkart का Option Show होगा जिस पर आपको Click करना है ! इसके बाद आपके सामने निचे दी गयी स्क्रीन open हो जाएगी यहाँ पर आपको Flipkart Pay Later पर Click करना है –
अब आपके सामने निचे दिखाई गयी स्क्रीन Open हो जाएगी जिसमे अपनी PAN Details और Aadhar Details Fill करनी है !
इसमें याद रहे की आपके आधार में Mobile Number link होना आवश्यक है ! Aadhar Number Enter करके E Kyc करनी है जोकि Mobile Number पर आये हुए OTP के माध्यम से होगी ! Kyc Complete करने बाद कुछ ही समय में आपका Flipkart Pay Later Approve हो जायेगा !
यहाँ पर आपको Activate my account पर click करके UPI ID enter करके अपना Flipkart Pay Later Account Activate कर लेना है ! अब आप फ्लिपकार्ट से कोई भी Product उधार माँगा सकते है , और next month की 5th तारीख को पे कर सकते है !
दोस्तों में आशा करता हु की आज का हमारा ये आर्टिकल आपके के लिए काफी helpful रहा होगा ! यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे !