DTube बना यूट्यूब की तरह वीडियो से पैसे कमाने का एक New Earning Plateform | DTube Video Upload Earning | dtube signup | is DTube better than YouTube | What is DTube
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको DTube के बारे में बताऊंगा की DTube kya hai , DTube से Video Upload करके कैसे पैसे कमाए जा सकते है , DTube किया Youtube से अच्छा हो सकता है और DTube Monetization कैसे होता है ! तो दोस्तों यदि आप एक New Creator है और आपका Youtube पर Channel Monetize नहीं हो पा रहा है तो आप DTube पर अपनी Videos Upload करके Paise कमा सकते है ! DTube Video Uploading करके Earning की पूरी जानकारी आपको इस article में मिल जाएगी ! इसलिए हमारे इस Article को लास्ट तक जरूर पढ़े !
DTube क्या है ( What Is DTube )
DTube एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिस पर यूट्यूब की तरह ही वीडियो देखने को मिलती है ! Dtube बिल्कुल यूट्यूब की तरह यानि की हम कह सकते हैं कि यूट्यूब का दूसरा अल्टरनेटिव ( (Youtube Alternative ) है ! DTube का अपना खुद का एक क्रिप्टो कॉइन भी है जिसका नाम DTube Coin ( DTC) है जो पब्लिशर DTube से पैसे कमाते हैं उनका पैसा DTube Coin मैं ही मिलता है ! DTube पर पैसे कमाने के लिए यूट्यूब की तरह 1000 Subscribe और 4000 Hours Watch Time की आवश्यकता नहीं पड़ती ! इसलिए यह प्लेटफॉर्म्स उन सभी यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा है जो नए वीडियो क्रिएटर है या जो वीडियो क्रिएटर यूट्यूब पर यूट्यूब के मोनेटाइजेशन प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं यानी कि 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम तो वह DTube पर अपना वीडियो अपलोड करके शुरू से ही पैसे कमा सकते हैं !
लेकिन DTube की भी एक अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी है जिसे DTube Monetization Policy कहते हैं ! तो अब यह जान लेते हैं कि DTube Channel पर हमारा वीडियो कब मोनेटाइज हो पाता है ! DTube की मोनेटाइजेशन पॉलिसी के आधार पर जब आपके DTube Channel के 7days और 1000 Views हो जाते है तो DTube Channel Monetize कर देता है !
DTube से लोग कितना पैसा कमा रहे है ( How Many Earns From DTube Cahnnel )
तो आइए अब बात कर लेते हैं की DTube Channel से हम कितना पैसा कमा सकते हैं How Many Earns From DTube Channel ! जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई भी वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म है तो वहां पर जो हमारे वीडियो Views आते है उसी के आधार पर हमें पैसा मिलता है ! यह निश्चित नहीं होता है कि कितने Views पर कितना पैसा आता है ! फिर भी हम बात कर लेते हैं की यदि आपके DTube Video पर 1000 से 2000 Views आ जाते हैं तो 1 USD तक मिल सकता है यह आपके Video के traffic पर निर्भर करता है ! यु तो यहाँ पर लोग महीने में 1 Channel से लाखो की Earning भी कर पा रहे है !
DTube Channel कैसे बनाये ( DTube Signup )
यदि आप DTube Channel बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले DTube की Official Site DTube ( https://d.tube ) पर जाना है ! अब आपको Login Button पर click करना है ! इसके बाद आपके सामने यह Interface आ जायेगा !
यहाँ पर आपको Signup Button पर click करना है ! इसके बाद DTube Signup Form आ जायेगा जिसे भरकर अपना DTube Channel का Name Select करके Submit कर देना है इस प्रकार आपका DTube Channel बन जायेगा ! आपको कुछ इस तरह आपके DTube Channel का Interface देखने को मिलेगा –
अब आप यहाँ पर Upload बटन पर click करके Video Upload कर सकते है !
DTube FAQ
Q.1 is DTube better than YouTube ? क्या DTube YouTube से बेहतर है ?
Answer- यहाँ पर हम Monetization के मामले में DTube को Youtube से अच्छा कहेंगे क्योकि इसमें Youtube की तरह 1000 Subscribe और 4000 Hours Watch Time की कोई आवश्यकता नहीं होती है !
Q.2 What is DTube ? DTube क्या है ?
Answer- DTube एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिस पर यूट्यूब की तरह ही वीडियो देखने को मिलती है ! Dtube बिल्कुल यूट्यूब की तरह यानि की हम कह सकते हैं कि यूट्यूब का दूसरा अल्टरनेटिव ( (Youtube Alternative ) है !
Q.3 What Is DTube Channel Monetization Policy ? DTube Channel कब Monetize होता है ?
Answer- DTube की मोनेटाइजेशन पॉलिसी के आधार पर जब आपके DTube Channel के 7days और 1000 Views हो जाते है तो DTube Channel Monetize कर देता है !