डोमेन नाम क्या है | Domain Name Kya Hai | Domain Name Kaise Kharide

Domain name Meaning in Hindi | Domain Name Kaise Kharide | Domain Name in Hindi | Domain Name Registration in Hindi | Domain Name Purchase Online | Domain in Hindi | Hindi Domain Name | डोमेन का हिंदी अर्थ | Free Domains List 
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप डोमेन नाम के बारे में जानेगे जैसे कि डोमेन नाम क्या है ( Domain Name Kya Hai ) और Domain Name Kaise Kharide , डोमेन का हिंदी अर्थ , Domain Name Purchase Online , Free Domains List आदि की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी ! यदि आप भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक डोमेन नाम की जरूरत पड़ेगी ! यदि आप Domain Name Purchase Online करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें !

डोमेन का हिंदी अर्थ  ( Domain name Meaning in Hindi ) 

दोस्तों ब्लॉगिंग करने के लिए डोमेन नाम का सबसे पहले होना आवश्यक है !  ब्लॉगिंग के बारे में हमने पहले ही पहले एक पोस्ट लिख रखी है जिसको पढ़ कर के आप ब्लॉगिंग के बारे में जान सकते हैं कि ब्लॉगिंग क्या है , ब्लॉगिंग कैसे करते हैं , ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं आदि सभी बातों को हमने ब्लॉगिंग क्या है पोस्ट में बताया है ! ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए  हमें एक डोमेन नाम और एक होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है ! ब्लॉगिंग का सबसे पहला चरण होता है डोमेन नाम ( Domain Name Meaning In Hindi ) डोमेन का हिंदी अर्थ है किसी वेबसाइट का नाम जैसे कि हमारी वेबसाइट www.tekinhindi.com में tekinhindi डोमेन नाम है ! इस डोमेन नाम के द्वारा ही ब्लॉग चलाया जाता है !

Domain Kya Hai

डोमेन क्या है  (Domain Name Kya Hai )

दोस्तों जब इंटरनेट पर कोई वेबसाइट बनाई जाती है तब उस वेबसाइट के लिए इंटरनेट द्वारा एक आईपी एड्रेस ( IP Address ) दिया जाता है ! यह आईपी ऐड्रेस अंको द्वारा बना हुआ होता है जैसे कि 12.09.23.22 लेकिन इन अंको को मनुष्य द्वारा ध्यान में नहीं रखा जा सकता है ! इसलिए वेबसाइट बनाने के लिए एक नाम दिया गया जिसका नाम डोमेन नाम है इस डोमेन नाम को मनुष्य अपने हिसाब से रख सकता है ! जिससे कि डोमेन नाम को याद रखा जा सके ! इंटरनेट पर कि नहीं अभी 2 वेबसाइटों का नाम एक नाम नहीं हो सकता है क्योंकि डोमेन नाम अलग-अलग वेबसाइट के लिए अलग अलग होता है ! डोमेन नेम आईपी एड्रेस के द्वारा  DNS ( Domain Name System ) से बनाया जाता है ! यह DNS दुनिया में स्थित कंप्यूटर के सर्वर से कनेक्ट होता है लेकिन यह सिंगल  यूनिफाइड सिस्टम द्वारा कार्य करता है ! यानी कि एक वेबसाइट के लिए एक ही डोमेन के हिसाब से कार्य करता है ! अब आपने यह तो जान लिया होगा की Domain Name Kya Hai डोमेन नाम क्या है !

डोमेन नाम के प्रकार (Domain Name Types )

डोमेन नाम मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं जो कि नीचे बताए गए हैं-

  • Top Level Domain ( TLD )

इस प्रकार के डोमेन वह होते हैं जिनका एक्सटेंशन – .COM , .Net , .Org , .Gov , .edu तरह का होता है ! यह डोमेन टॉप लेवल इसलिए बोले  जाते हैं कि यह डोमेन वर्ल्ड लेवल के उपयोग किए जाते हैं !

  • Country Code Top Level Domain (CCTLD)

इस प्रकार के डोमेन नाम जब यूज किए जाते हैं कोई वेबसाइट किसी Country को target करके सुचना प्रदान करती हो ! इस प्रकार के डोमेन नाम में यह नाम शामिल है जैसे कि- .in, .us, .ch, .br, .ru इनाम में आप देख रहे होंगे कि देश के नाम का एक्सटेंशन दिया गया है ! जैसे कि यदि कोई वेबसाइट डॉट इन .in को इस्तेमाल करती है तो  उसका मतलब है कि वह वेबसाइट इंडिया India की इंफॉर्मेशन प्रदान करती है !

डोमेन नाम कैसे ख़रीदे -Domain Name Purchase Online

यदि आप अपना एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक डोमेन नेम खरीदना पड़ेगा यह डोमेन नेम Domain Provider द्वारा खरीदा जाता है ! Domain Name खरीदने से पहले आपको अपने डोमेन की Category को देखना है जिस भी Niche में आप काम करना उसी Niche से  Related Domain Name आपको खरीदना हैं !

Domain Name खरीदने लिए आप Domain Name Suggestion Tool का इस्तेमाल कर सकते है ! कुछ Domain Name Suggestion Tool List निचे दी गयी है –

Lean Domain Search एक Domain Name Suggestion Tool है जिसके माध्यम से आप अपना Domain Name Search कर सकते है ! दोस्तों आप जिस भी Topic पर अपना Blog या Website बनाना चाहते है तो उसका कुछ उससे से सम्बंधित Keyword आपको इस Tool में एंटर करना है ! उसके बाद Search Button पर क्लिक करना है !

Domain Suggestion Tool

 

आप देख सकते है की Domain Suggestion Tool कैसे काम करता है ! इसमें आपको यदि Domain name सही नहीं आ रहा है तब इसमें आप Filter का प्रयोग करके और Advance Domain Search Options का इस्तेमाल कर सकते है !

इस तरह से और भी Tool इसके आधार पर ही कार्य करते है ! Domain Suggestion Tool list आपको निचे दी गयी है !

आप इन किसी में से एक tool का प्रयोग करके अपना Domain Name Search कर सकते है ! आइए बात करते हैं कि हम Domain Name कैसे खरीदे और Domain Name खरीदने के लिए कौन-कौन सी कंपनी Best है !

डोमेन नेम कैसे खरीदें ( Domain Name Kaise Kharide )

अब बात आती है डोमेन नेम खरीदने की डोमेन नेम खरीदने के लिए आपको किसी डोमेन प्रोवाइडर की कंपनी के द्वारा Domain खरीदना पड़ेगा ! डोमेन नेम किसी अच्छी वेबसाइट से खरीदें क्योंकि हमें डोमेन नेम अच्छी प्राइस में अच्छी वेबसाइट से ही मिल सकता है और  डोमेन नेम की सिक्योरिटी भी अच्छी सही Domain Provider से मिल सकती है !

Domain Name खरीदने के लिए में आपको में Domain Provider की लिस्ट निचे दे रहा हु जिनमे से आप किसी एक Domain Provider से आप Domain Register कर सकते है !

Domain Name Kese Register Kare ( How to Register Domain Name )

Domain Name Register करने के लिए आपको ऊपर दी गयी लिस्ट में किसी एक Domain Provider की Official Website पर जाना है ! इसके बाद आपको Domain Provider Official Website पर Signup करना  है आप निचे दिए गए Steps को Follow करके Domain Name खरीद सकते है !

  • यहाँ पर आपको GoDaddy का example दे रहा हु !  सबसे पहले आपको Domain Provider की Website  पर जाना है यहाँ पर आपको Signup करना है

Godaddy Domain Name Registration Kese Kare

  • Sign In पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो Create An Account का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करके अपना Godaddy में  अकाउंट बनाना है !
  • आप इसमें गूगल मेल यानी कि जीमेल या फेसबुक या मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना अकाउंट बना सकते हैं जो कि काफी आसान होता है !
  • अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा इसके बाद आप Godaddy के मुख्य डैशबोर्ड पर आ जाएंगे जहां पर आपको अपना डोमेन नेम सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको अपना डोमेन नेम बनाना है और अपने टॉपिक के अनुसार कोई डोमेन का नाम डालें और Search Domain पर क्लिक करें !
  • इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन डोमेन नेम के मिल जाएंगे जिसमें से जो आपको पसंद हो उसे सिलेक्ट करके पेमेंट करना है !
  • जैसे कि हम यहां पर कोई नाम डाल लेते हैं उदाहरण के लिए Blogginghelp और सर्च डोमेन पर जैसे हम क्लिक करेंगे तो हमारे सामने नीचे बहुत सारे डोमेन नेम उपलब्ध हो जाएंगे जिनमें कुछ टॉप लेवल डोमेन नेम ( Top Lavel Domain Name ) होंगे कुछ कंट्री लेवल डोमेन नेम (Country Lavel Domain Name ) होंगे !

Godadday Domain Name List

  • हमारे हिसाब से आपको टॉप लेवल डोमेन नेम (Top Lavel Domain Name) सिलेक्ट करने चाहिए क्योंकि इनमें वेबसाइट या ब्लॉग गूगल सर्च में जल्दी रैंक हो जाता है !
  • दी गई डोमेन लिस्ट में से आपको किसी एक डोमेन पर क्लिक करना है जैसा कि हमें यदि पहला डोमेन नेम पसंद आया हो है तो आप ब्लॉगिंग उसके सामने दिए गए basket option पर क्लिक करके उसे Cart में ऐड कर लेना है !
  • जिस प्रकार आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं या अमेजॉन पर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करते हैं उसी तरीके से आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ते रहना है और आगे अपना एड्रेस डाल कर के ऑनलाइन पेमेंट करके डोमेन नेम को खरीद  लेना है !
  • इस प्रकार आप Godaddy से कोई भी डोमेन नेम आसानी से खरीद सकते हैं और अपनी वेबसाइट बनाकर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं !

दोस्तों अब आपने यह तो सीख लिया होगा कि डोमेन नेम हमें कौन सी कंपनी और कैसे खरीदना है ! लेकिन दोस्तों कुछ डोमेन प्रोवाइडर फ्री डोमेन नेम ( free Domain Name ) देते हैं ! जिन पर रजिस्टर करके Free Domain ले सकते हैं !

Free Domain Provider फ्री में डोमेन नाम कैसे लें

Free Domain Register करने के लिए आपको हम कुछ Free Domain Provider List दे रहे है जिनमें से किसी एक डोमेन प्रदाता की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपना फ्री Domain Name Register कर सकते है ! लेकिन दोस्तों फ्री डोमेन नेम लेकर के आपको कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जैसे कि जिस भी डोमेन की वेबसाइट से जा करके आप डोमेन नेम फ्री में लेंगे उसका एक्सटेंशन नाम भी आपके डोमेन नेम में होगा ! जिससे आपकी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक होने में थोड़ी समस्या हो सकती है !

Free Domain Name Provide List 

  • Blogger में .Blogspot.com

  • Freenom

  • Dot.tk

  • Biz.nf

उपर्युक्त Free Domain Provider में से किसी एक पर जाकर अपना Domain Name  ले सकते है ! 

 दोस्तों आज की पोस्ट में आपने देखा कि डोमेन नेम क्या है ( Domain Name Kya Hai ) , डोमेन नेम कैसे खरीदते हैं ( Domain Name Purchase Online ) और फ्री डोमेन नेम ( Free Domain Name List ) कैसे मिलता है ! यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उनके लिए भी इससे संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके ! 

 

FAQs Domain Name Kya Hai ? डोमेन नाम क्या है ?

Q 1. डोमेन नाम क्या है ? Domain Name Kya Hai ?

उत्तर – डोमेन नेम किसी वेबसाइट का नाम होता है  जिसके द्वारा  वेबसाइट को चलाया जाता है ! 

Q 2. डोमेन कैसे खरीदे इन हिंदी?

उत्तर – Domain Name खरीदने के लिए आपको किसी भी डोमेन प्रोवाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर साइन अप करके अपना टॉपिक के अनुसार डोमेन नेम सर्च करके डोमेन नाम खरीदना है ! 

Q 3.  फ्री Domain Name कैसे खरीदें ? 

उत्तर – यदि आप फ्री में डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए

  • Blogger में .Blogspot.com
  • Freenom
  • Dot.tk
  • Biz.nf

मैं से किसी भी एक वेबसाइट पर से जाकर के फ्री डोमेन नेम खरीद सकते हैं लेकिन उसके पीछे वेबसाइट का एक्सटेंशन भी लगा हो सकता है ! 

Q 4. Top Lavel Domain क्या है ? 

उत्तर – Top Lavel Domain में .com , .net , .Org , .Edu और   .gov एक्सटेंशन टॉप लेवल डोमेन नेम होते हैं !

Q 5. डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है ?

उत्तर – किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए हमें एक वेबसाइट के नाम की आवश्यकता होती है  ! जिससे कि कोई भी यूजर हमारी वेबसाइट का नाम जान सके और हम उस वेबसाइट पर अपना आर्टिकल और पोस्ट लिख सकें तो इस वेबसाइट के नाम को ही हम दो में नाम कहते हैं इसलिए हमें Domain Name की आवश्यकता होती है

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment