Blogging Kya Hai – ब्लॉगिंग क्या है | Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2021

ब्लॉगिंग क्या है | ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं | ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है |  Domain Kya Hai  | Hosting Kya Hai 

दोस्तों नमस्कार आज का ये आर्टिकल ( Blogging Kya Hai – ब्लॉग्गिंग क्या है ) वहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि Blogging एक ऐसा शब्द है जिसका नाम तो काफी छोटा है , लेकिन इसका काम वहुत बड़ा है ! इसलिए दोस्तों यदि आप भी Blogging kya Hai ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखे ! इस पोस्ट में आपको blogging earning proof भी दिखाया जायेगा और ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे , ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए  , ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है , Domain Kya Hai एवं Hosting Kya Hai इत्यादि की जानकारी आपको इसी Post में प्राप्त हो जाएगी ! 

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते है – Blogging Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों Blogging के बारे अधिकतम व्यक्ति जोकि इंटरनेट से जुड़े होते है ! सभी जानते है की Blogging Kya Hai यदि फिर भी आपको ब्लॉग्गिंग की जानकारी कम या बिलकुल भी नहीं है तो इस पोस्ट को लास्ट तक देखे आपको Blogging ki Jankari मिल जाएगी ! दोस्तों बात करते की ब्लॉग्गिंग से  कितना पैसा मिलता है , तो में यह बता दू की ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने की कोई भी सीमा नहीं है ! ब्लॉग्गिंग करके  आप 1 Month में  ढेर सारा  पैसा कमा सकते है इतना पैसा की कोई  साधारण व्यक्ति इतना पैसा 1 साल में कमा पाता है  ! लेकिन दोस्तों Blogging se paisa कमाने के लिए आपको ये जानना आवश्यक है की ब्लॉग्गिंग कैसे करते है और ब्लॉग क्या है !

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक Domain Name लेकर उसपर एक Blog बनाना पड़ता है ! ब्लॉग बनाने के बाद उसको आपको Google Search में लाना होता है जिससे की आपके Blog पर Visitor आ सके और आप पैसा कमा सके ! ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग में किसी Ad Network जैसे की – Google Adsense , taboola और Propeller Ads आदि Ad Network और बहुत सारे ad Network है जिनकी ad आप अपने Blog में लगा सकते है और ब्लॉग से पैसा कमा सकते है !

ब्लॉग क्या है – Blog Kya Hai

ब्लॉग Weblog का संछिप्त रूप है ! ब्लॉग एक Website पर उपलब्ध वह जानकारी है जिसमे कोई लेखक अपनी किसी जानकारी को इंटरनेट पर साझा करता है या किसी बिषय पर वह जानकारी को नियमित अपडेट करता है ! इस समय जो जानकारी आप पढ़ रहे है ये भी आप एक Blog पर पढ़ रहे है ! ब्लॉग पर उपलब्ध ये जानकारी अलग अलग वेबपेज में अलग अलग होती है जिसको Blog Post कहा जाता है ! ब्लॉग के Homepage पर इन सभी Blog Post को एक साथ रखा जाता है जिनको Latest Post से लेकर Oldest Post तक एक अनुक्रम में रखा जाता है !

Blog Kya Hai

जब ब्लॉग दुनिया में पहली बार सामने आये तब लोगो ने ब्लॉग का उपयोग अपनी पर्सनल जानकारी और अपनी रुचिया और अनुभव शेयर करने के लिए किया था ! आज के समय में भी लोग ब्लॉग को व्यक्तिगत जानकारी के लिए और कुछ लोग विशेष विषय पर दुसरो को शिक्षित करने के लिए बनाते है !

ब्लॉग भी कई प्रकार के होते है जैसे की –

  • Personal Blog
  • Niche Blog
  • Company or Business Blog
  • Affiliate Blog
  • Reverse Blog

अब तो आपको समझ आए गया होगा की ब्लॉग क्या है ( Blog Kiya Hai ) अब में आपको आगे बताऊंगा की ब्लॉग्गिंग क्या है ( Blogging Kya Hai ) , Blogging se Paise Kaise Kamaye  जैसे की पूरी दुनिया में ब्लॉगर Blogging से पैसा कमा रहे है !

 

ब्लॉग्गिंग क्या है ( Blogging Kya Hai )

अब आपको Blog के बारे में तो पता लग ही गया होगा की ब्लॉग क्या होता है ! Blogging Meaning In Hindi है अपनी किसी भी Website या Blog में Post लिखने और अपडेट करने की प्रक्रिया को Blogging कहते है ! जैसे की आपकी कोई Website या Blog है और उसमे आप नियमित पोस्ट डालते है तो इसका मतलब है की आप Blogging करते है !

Blogging Kya Hai

उदाहरण के लिए जैसे की में अपनी इस वेबसाइट पर Post लिख रहा हु इसका मतलब में भी Blogging कर रहा हु !

ब्लॉग्गिंग के प्रकार ( Types of Blogging )

ब्लॉग्गिंग भी दो प्रकार की होती है जो की निम्नलिखित है –

1 .Permanent Blogging

  • Permanent Blogging में वहुत समय लगता है लेकिन जब से ब्लॉग गूगल में रैंक हो जाता है तब से Permanent Blogging जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन जाती है !
  • इस प्रकार की Blogging हमें इंतजार तो काफी लम्बा कराती है लेकिन इससे लाइफटाइम पैसा आता है !
  • परमानेंट ब्लॉग्गिंग में हमें काफी Post और सामग्री लिखनी पड़ती है जिसमे काफी मेहनत भी काम आती है
  • अधिकतम लोग Permanent Blogging करके ही अच्छा पैसा कमा रहे है
  • हमारी यह वेबसाइट www.tekinhindi.com भी Permanent Blogging का एक उदहारण है

2 . Event Blogging  

  • Event Blogging इस प्रकार की ब्लॉगिंग कुछ समय के लिए की जाती है
  • इस ब्लॉग्गिंग को किसी Event त्यौहार आने के समय में किया जाता है जैसे की किसी त्यौहार के बारे में short जानकारी प्रदान करना
  • इवेंट ब्लॉगिंग में काम लिखना पड़ता है जिसमे काम समय लगता हैं लेकिन इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुंचना पड़ता है जिससे की ज्यादा कमाई  हो सके   
  • इस प्रकार की ब्लॉग्गिंग करने  के लिए आपके पास अच्छे Community Options होने आवश्यक है जैसे की Facebook Page Follower , Telegram Channel या फिर किसी अन्य Social Network पर Follower होने जरुरी है 
  • Event Blogging में कम जानकारी के आभाव में मेहनत और पैसा दोनों बेकार भी हो सकते  है क्योकि यह कभी कभी नहीं भी चल  पाती है
  • इसलिए Event Blogging करने के लिए अच्छे खासे अनुभव की आवश्यकता होती है

उदहारण –

जैसे की अब दिवाली आने वाली है तो उसके लिए Diwali Wishing Script Website बननी शुरू हो जाएँगी ! जिनसे काफी लोग इन websites में ads लगाकर अच्छा पैसा कमा लेंगे !

दोस्तों अब आपको ये तो पता लग गया होगा की Blogging Kya Hai अब में आगे बताऊंगा की ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करते है

 ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ( How To Start Blogging In India )

जैसा की दोस्तो आप जानते है की भारत में बेरोजगारी की समस्या सबसे अधिक है ! हमारे देश में वहुत से स्टूडेंट काफी पढ़ाई करने बाद भी बेरोजगार है उनकी किन्ही कारणवश कोई Job नहीं लग पाती है जिससे की वह अपना और अपने परिवार का खर्चा नहीं चला पाते है ! और वह अपने घर वालो पर ही निर्भर रहते है जिससे कई प्रकार की परेशानिया पैदा हो जाती है ! ऐसे समय में हमें जरुरत होती की कोई अच्छा सा काम मिल जाये जिससे की कोई आर्थिक परेशानी हमारे जीवन में पैदा ही न हो ! ऐसी स्थिति में आप घर बैठे पैसा कमा सकते है घर वैठे पैसा कमाना कोई आसान बात तो है नहीं लेकिन ब्लॉग्गिंग करके कुछ समय निकालकर आप घर बैठे पैसा कमा सकते है इतना पैसा की आप सोच भी नहीं सकते !

अब बात करते है की ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे ( Blogging Kaise Shuru Kare ) तो दोस्तों ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले हमारी निचे दी गयी कुछ बातो को follow करना है –

  • सबसे पहले तो यदि आपको इस लाइन में आना है तो अपना धैर्य बनाये रखे यह न सोचे Blogging शुरू करने के तुरंत बाद ही कमाई शुरू हो जाएगी क्योकि मेने बताया है यदि आप परमानेंट ब्लॉग्गिंग करते है तो उसमे थोड़ा समय लगता जरूर है लेकिन आपको उससे काफी अछि कमाई भी होती है !
  • आप 1 महीने या दो महीने में एक successful blogger नहीं बन सकते है इसके लिए आपको अपने Blog में daily अपने द्वारा select किये गए Topic पर आर्टिकल लिखना आवश्यक है
  • आपका प्रत्येक Article Unique होना आवश्यक है कही से भी आपको कोई भी Copy Paste नहीं करना है जितना आपसे अपने द्वारा सही तरीके से लिखा जाता है उतना ही लिखे लेकिन याद रहे की Article कम से कम 600 Word से ऊपर होना चाहिए Example के लिए जैसे की आप हमारे इस Blog में देख सकते प्रतियेक article 600 Word से अधिक ही है
  • Unique Article और सही Word Length में लिखे आर्टिकल को Google अपने फर्स्ट पेज पर रैंक करता है जिससे आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आता है और आपका ब्लॉग या Website Rank हो जाता है
  • अपने Blog के SEO पर भी आपको ध्यान रखना पड़ता है SEO करना Blog के लिए उतना ही Important है जितना की पैसे  कमाना

अब बात करते है की Blogging शुरू करने के लिए आपको किन किन सामने की आवश्यकता होगी –

  • आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना आवश्यक है
  • आपके पास एक अच्छा Internet Connection का होना आवश्यक है
  • आपको Computer और Internet Surfing का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है
  • जिस Topic या Niche पर आप Blog लिखना चाहते है उसका ज्ञान होना आवश्यक है जैसे की यदि आप Travel यात्रा पर ब्लॉग , या Technology पर ब्लॉग  लिखना है तो इसमें आपको Interest होना चाहिए
  • Blogging शुरू करने के लिए आपको शुरू में खुश invest करना पड़ता है जैसे की Domain खरीदना हलाकि आप Blogspot.com से फ्री Domain लेकर भी फ्री ब्लॉग्गिंग कर सकते है लेकिन इससे आपको कम फायदा मिलेगा
  • आपको यदि एक Proffesonal Blog बनाना है तो उसके लिए अपना एक Domain और Hosting लेनी पड़ेगी

डोमेन क्या है ( Domain Kya Hai )

Domain किसी भी वेबसाइट का नाम होता है जैसे की हमरी इस Website का नाम है tekinhindi.com इसमें tekinhindi एक डोमेन है ! सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए की हमें किस Topic या Niche पर Blog बनाना है किस तरह की Post हमें अपने Blog में लिखनी है किस चीज में हम interested है ! जैसा की यदि आप Internet और Technology की पोस्ट अपनी वेबसाइट में लिखना चाहते है तो आपको इससे सम्बंधित Domain नाम खरीदना है जैसे की हमारा यह ब्लॉग  tekinhindi है !

Domain Kya Hai

आप निचे दी गयी किसी भी कंपनी से अपने ब्लॉग लिए Domain Name खरीद सकते है इन पर छूट भी मिलती रही है जिसके लिए आपको Coupan Code डालना पड़ता है

आपको यह बता दू की Domain Name फ्री में भी मिलता है और पैसे से भी

Domain Company Provider List

यदि आपको और अधिक Domain Provider की जानकारी चाहिए तो उसके लिए आपको Google Search में Domain Provider in India लिखना है जिसके बाद आपके सामने काफी Domain Provider की लिस्ट Show हो जाएगी उनमे से किन्ही एक Domain Provider की Website पर Signup करके Domain खरीद लेना है !

होस्टिंग क्या है ( Hosting Kya Hai )

Hosting kya hai ये जानना भी आवश्यक है तो दोस्तों में आपको बता दू की यदि आप WordPress पर अपनी Website बनाना चाहते है तो आपको एक Hosting की जरुरत पड़ती है ! लेकिन होस्टिंग है किया होस्टिंग एक WebStore होता है जहा पर आपके Blog का सारा डाटा रखा जाता है ! लेकिन यदि आप Blogger पर Website बनाते है तो आपको कोई Hosting खरीदनी नहीं पड़ी है लेकिन  कही ना कही आपको Coding की जरुरत पड़ सकती है !

Hosting भी दो तरीके की होती है फ्री और paid

Hosting Company Provider List जिनसे आप Hosting खरीद सकते है

और अधिक जानकारी के लिए आप google पर Hosting Provider लिखकर search कर सकते है !

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके ( Blogging se Paise Kamane Ke Tarike )

Blogging से पैसे कमाने यू तो काफी तरीके है लेकिन में आपको निचे कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताऊंगा जिनसे दुनिया में लोग आसानी से पैसा कमा रहे है –

1 . Google Adsense के विज्ञापन लगाकर पैसे कमाना 

Google Adsense दुनिया में वहुत ही अच्छा तरीका है Blog से पैसे कमाने का जब आपका Blog Google में Rank हो जाये ! यानि की आपके Blog पर Daily 100 के आसपास Visitor आने लगे तब आपको Google Adsense पर अपना एक account बना लेना है ! अब आपको Google Adsense के ads Code को अपनी Website में लगाना है ! इसके बाद आपका ब्लॉग रोज की कमाई कर पायेगा !

 

2 . Affiliate Marketing से पैसा कमाना 

Affiliate Marketing से भी अपने ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है इस तरीके से भी दुनिया में लोग वहुत पैसा कमा रहे है ! Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपका ब्लॉग में किसी Product Review की पोस्ट होनी चाहिए वहा पर आप amazon या Flipkart के Affiliate Link लगाकर पैसा कमा सकते है ! जैसे यदि आप अपने Product Review Post में Affiliate Link लगाते है और कोई Visitor उस link को click करके कोई Product खरीदता है तो आपको उसका Commission प्राप्त होगा !

दोस्तों ये दो तरीके ऐसे है यदि आपका Blog Google में Ranked है तो आपको पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता !

दोस्तों आज के समय कोई भी काम कठिन नहीं है यदि हम किसी कदिन कार्य को करते है तो वह भी आसान हो जाता है ! यदि आपको हमारा ये आर्टिकल Blogging Kya Hai पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे की उन्हें भी Blogging की पर्याप्त जानकारी मिल सके !

 

 

 

 

 

Leave a Comment