कम बजट के स्मार्टफोन
स्मार्टफोन आज के समय में हमारी एक मुख्य आवश्यकता हो चुका है ! चाहे वह कोई भी हो चाहे स्टूडेंट हो चाहे ग्रहणी हो या स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सभी के लिए स्मार्टफोन एक मुख्य जरूरत बन चुका है ! क्योंकि जब से देश में कोराना आया है तब से ऑनलाइन का क्रेज भी बड़ा है ! लेकिन महंगी कीमतों की वजह से सभी लोग स्मार्टफोन लेने में सक्षम नहीं होते हैं ! इसलिए हमने कुछ कम बजट के स्मार्टफोन को इस पोस्ट में बताया है !
10000 से कम बजट में ( Smartphone Under 10000 ) आने वाले स्मार्टफोन : मोबाइल कंपनियां यूं तो ग्राहकों के लिए कम बजट में स्मार्टफोन लाने का पूरा प्रयास करती हैं ! फिर भी अच्छे Features की वजह से स्मार्टफोन की प्राइस काफी हो हाई चली जाती है जिसकी वजह से आम ग्राहक स्मार्टफोन लेने में असमर्थ हो जाते हैं ! लेकिन हम यहां पर कुछ 10000 से नीचे आने वाले स्मार्टफोंस की बात करेंगे ! जिन्हें आप 10000 से नीचे आसानी से खरीद सकते है !
ये भी पढ़े: मार्केट में आया 200 MP Camera Smartphone जिसमे है 180 Watt Charging देखे किया है इसकी कीमत
Redmi A1 Smartphone
Redmi A1 स्मार्टफोन रेडमी कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन है जोकि 10000 से कम कीमत में आता है ! जिसमें प्राइस के अनुसार बहुत अच्छे फीचर्स दिए गए हैं ! इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ में 32GB स्टोरेज दी गई है और इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जोकि आराम से 2 से 3 दिन तक का बैकअप दे सकती है ! जबकि इस स्मार्टफोन में रियल कैमरा 8mp और फ्रंट कैमरा 5MP का दिया गया है ! स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो इस स्मार्टफोन की प्राइस लगभग ₹6000 है !
Poco C31 Smartphone
यह स्मार्टफोन भी एक बजट स्मार्टफोन है जो कि 10000 से कम कीमत में आ जाता है ! यह स्मार्टफोन भी रेडमी के Sub Brand जिसका नाम Poco है ! Poco ने स्मार्टफोन को केवल ₹8000 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ में लॉन्च किया है ! जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कम से कम 2 या 3 दिन तो आसानी से चल सकती है ! इस मॉडल में 2MP+2MP का रियल सेटअप कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है !
ये भी पढ़े : जाने Redmi Note 12 Pro Plus की कीमत और स्पेक्सीफिकेशन
Motorola e32s Smartphone
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने भी 10000 से कम कीमत में अपने Motorola e32s को ग्राहकों के लिए बनाया है ! इस स्मार्टफोन में 4GB रैम 64GB इंटरनल मेमोरी केवल ₹9000 में देखने को मिल जाती है ! जबकि इस स्मार्टफोन में भी 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है ! इस स्मार्टफोन में रियर मे 16MP+2MP+2MP और फ्रंट में और फ्रंट में 8mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है ! यह स्मार्टफोन भी 10000 से कम कीमत में आपके लिए फिट हो सकता है !