इंटरनेट क्या है | What is Internet in Hindi | Internet Kya Hai

इंटरनेट क्या है | What is Internet in Hindi | Internet Kya Hai | Email क्या होता है  | WWW क्या होता है | Website क्या होती है | Internet Connection कितने प्रकार का होता है | What is Domain Name | wifi full form 

दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TekinHindi में दोस्तों आज के इस आर्टिकल आप जानेगे की इंटरनेट क्या है , Email क्या होता है , WWW की फुल फॉर्म और क्या अर्थ होता है  , Website क्या होती है , Internet Connection कितने प्रकार का होता है और Browser , Internet Server इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी आपको इस Article के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी ! तो इन सभी की जानकारी के लिए आप हमारा ये article अंत तक जरूर पढ़े !

इंटरनेट क्या है – What is Internet In Hindi

दोस्तों Internet के बिना आधुनिक युग का जीवन अधूरा है , या आप यह भी  कह सकते है की Internet मानव जीवन की एक मूल आवश्यकता है !  इंटरनेट एक पुरी दुनिया का ऐसा जाल है जिसमे दुनिया के सभी कोने से जुड़े कंप्यूटर और अन्य Devices एक दूसरे से मिलकर कार्य करते है ! चाहे वह Devices दुनिया में कही पर भी है !

 

Internet के द्वारा एक  किसी कंप्यूटर से किसी दूसरे कम्प्यूटर में एक ही जगह बैठे बैठे ! कोई भी फोटो , वीडियो या फिर किसी प्रकार का Data आसानी से वहुत ही कम समय में आदान प्रदान कर सकते है ! आजकल सभी लोग स्मार्टफोन चलाते है और हां यदि मोबाइल में Internet न चले तो वह स्मार्टफोन अधूरा है ! आजकल स्मार्टफोन के माध्यम से  संस्थानों , कंपनियों या फिर दैनिक जीवन में होने वाली गतिविधियों के वहुत बड़े बड़े कार्य Internet के द्वारा ही किये जाते है !

इंटरनेट की परिभाषा क्या है ( What is Definition Of Internet )

Internet का मतलब है Interconnected Network इन दोनों शव्दो से मिलकर बना है Inter + Net = Internet  दोस्तों Internet एक इलेक्ट्रॉनिक संचार नेटवर्क है जो दुनिया भर में कंप्यूटर नेटवर्क और संगठनात्मक कंप्यूटर सुविधाओं को जोड़ता है – इसका उपयोग  इंटरनेट खोज पर शोध करने के लिए किया जाता है। इंटरनेट TCP/IP का प्रयोग करके चलता है इससे Computers और Devices connected होती है !

यह नेटवर्क का एक नेटवर्क है जिसमें निजी, सार्वजनिक, शैक्षणिक, व्यावसायिक और स्थानीय दायरे  के सरकारी नेटवर्क शामिल हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक, वायरलेस और ऑप्टिकल नेटवर्किंग प्रौद्योगिकियों की एक विस्तृत श्रृंखला से जुड़ा हुआ है। इंटरनेट में सूचना संसाधनों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला होती है, जैसे –  इंटर-लिंक्ड हाइपरटेक्स्ट दस्तावेज़ और वर्ल्ड वाइड वेब (WWW), इलेक्ट्रॉनिक मेल, टेलीफोनी और फ़ाइल साझाकरण के अनुप्रयोग। इंटरनेट का अविष्कार अमेरिका में  सन 1969 में DOD ( Department Of Defence ) द्वारा किया गया था !

Internet Connection कितने प्रकार का होता है –

दोस्तों Internet Connection भी कई प्रकार का होता जोकि निम्नलिखित है –

  • Mobile. Many cell phone and smartphone providers offer voice plans with Internet access. …
  • WiFi Hotspots. …
  • Dial-Up. …
  • Broadband. …
  • DSL. …
  • Cable. …
  • Satellite. …
  • ISDN.

Email क्या है

Email का मतलब है Electronic Mail जिसके माध्यम से किसी भी Massage को बड़े ही आसानी से एक दूसरे व्यक्ति को आसानी से भेज और प्राप्त कर सकते है !  इसमें वहुत कम समय में किसी भी सन्देश को दुनिया के किसी भी कोने में वैठे व्यक्ति के electronic device पर Quickly भेज सकते है !

email

 

Email भी 4 प्रकार के होते है –

  •  Informational Emails. Informational emails are not very long and generally, they do not require any action by the subscriber.
  • Educational Emails.
  •  Lead Nurturing Emails.
  •  Promotional Emails.

Best Free Email Provider

Email Service को Internet Based Company के द्वारा provide कराया जाता है कजिनमे कुछ Free Email Company list निचे दी गयी है –

  • Gmail,
  • Yahoo,
  • Outlook,
  • AOL,
  • Zoho,
  • Mail.Com,
  • ProtonMail

WWW क्या है –  Full Form of WWW

WWW का मतलब है World Wide Wave जो की Resource और User का Combination है जो इंटरनेट पर HTTP ( Hypertext Transfer Protocol ) का उपयोग करके चलता है ! WWW एक Server पर उपलब्ध Website या Web Page का एक समूह है जो स्थानीय Computer से जुड़ा होता है ! इसका उपयोग किसी भी वेबसाइट से पहले इंटरनेट या वेब पर वेबसाइट खोजने के लिए किया जाता है |

www

जैसे की www.google.com में Google के नाम से पहले WWW का प्रयोग है इसी तरीके किसी भी Website या Webpage के नाम से पहले WWW का प्रयोग किया  जाता है !

 

WEBSITE क्या होती है

Website इंटरनेट पर उपलब्ध Webpages और अन्य सामग्री का संग्रह होता जोकि सार्वजानिक होता है और जिसको एक नाम के द्वारा पहचाना जाता है जिसे domain name कहते है ! वेबसाइट को कम से कम एक वेब सर्वर पर प्रकाशित किया जाता है !

वेबसाइट के कुछ Example जैसे की – www.google.com , www.flipkart.com और www.amazon.com ये एक वेबसाइट है जोकि एक Domain Name से मिलकर बनी है !

वेबसाइट किसी मुख्य उद्देश्य जैसे की समाचार सामग्री , शिक्षा , मनोरंजन या सामाजिक नेटवर्किंग इत्यादि के लिए बनी होती है !  User Website तक किसी उपकरण जैसे की स्मार्टफोन , कंप्यूटर आदि के माध्यम से पहुंच सकते है !  इन उपकरणों में Website तक पहुंचने के लिए इन Devices में एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिस सॉफ्टवेयर को Web Browser कहा जाता है !

वेबसाइट के प्रकार

वेबसाइट भी अनेक प्रकार की होती है जिनमे कुछ निचे दी गयी है –

  • Search Engine और Portals
  • Informational Websites
  • Personal Websites और Blogs
  • Blogs and Online Diaries
  • Company Websites
  • Forums
  • Online Shops and Auctions Websites
  • Social Networking

Domain Name क्या है

Domain Name एक ऐसी DNS ( Domain Naming System ) प्रणाली है जिसके द्वारा हम internet पर किसी Website की पहचान आसानी से कर सकते है ! Domain Name से ही किसी Website का नामकरण होता है ! Domain Name इंटरनेट पर एक Unique Name होता है जोकि किसी website के लिए केवल एक ही होता है !

Domain Name भी कई प्रकार के होते है , जैसे की –

  • .Com ( Commercial sites )
  • .Org ( Organization sites )
  • .Edu ( Education sites )
  • .Gov ( Government sites )

Domain Name Provider Companies in India

10 Best Domain Registrars
  • Domain.com.
  • GoDaddy.com.
  • Namecheap.com.
  • Name.com.
  • Google Domains.
  • Enom.com.
  • Dynadot.com.
  • NameSilo.com.

इन किसी भी Company से अपने ब्रांड या फिर अपनी पसंद का domain आसानी से लिया जा सकता है !

Web Browser क्या है

एक वेब ब्राउज़र (आमतौर पर एक ब्राउज़र के रूप में जाना जाता है) वर्ल्ड वाइड वेब तक पहुँचने के लिए एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर है।  हालांकि, किसी वेबसाइट के सर्वर से जुड़ने और उसके वेब पेज प्रदर्शित करने के लिए, उपयोगकर्ता के पास एक वेब ब्राउज़र स्थापित होना चाहिए। वेब ब्राउज़र का उपयोग कई प्रकार के उपकरणों पर किया जाता है, जिनमें डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन शामिल हैं।

Web Browser

 

Web Browser भी कई प्रकार के होते है –

  • Opera: The best of the best.
  • Google Chrome: The best for Mac.
  • Opera Mini: The best for mobile.
  • Vivaldi: The fastest web browser.
  • Tor: The most secure web browser.
  • Brave: The best browsing experience (AD-FREE)

WiFi Full Form

WiFi Full Form

WiFi शब्द Wireless Fidelity की Short Form है ! वाई-फाई (WiFi)  IEEE 802.11 मानकों के परिवार के आधार पर वायरलेस नेटवर्क प्रोटोकॉल का एक परिवार है, जो आमतौर पर उपकरणों के स्थानीय क्षेत्र नेटवर्किंग और इंटरनेट एक्सेस के लिए उपयोग किया जाता है, जो आस-पास के डिजिटल उपकरणों को डेटा का आदान-प्रदान करने की इजाजत देता है। ये दुनिया में सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले कंप्यूटर नेटवर्क हैं, डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर, टैबलेट कंप्यूटर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, प्रिंटर और स्मार्ट स्पीकर को एक साथ जोड़ने के लिए घरेलू और छोटे कार्यालय नेटवर्क में विश्व स्तर पर उपयोग किए जाते हैं और उन्हें कनेक्ट करने के लिए वायरलेस राउटर से इंटरनेट, और सार्वजनिक स्थानों जैसे कॉफी की दुकानों, होटलों, पुस्तकालयों और हवाई अड्डों में Wireless Execs Point  में मोबाइल उपकरणों के लिए सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस प्रदान करने के लिए।

दोस्तों आशा करता हूँ की हमारा ये INTERNET पर लिखा आर्टीकल आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर SHARE करे !

 

 

 

Leave a Comment